विकासनगर की ग्राम पंचायत जमीनपुर में स्रोत संवर्धन |

0
288
विकासनगर के ग्राम पंचायत जमीनपुर में स्रोत संवर्धन |
विकासनगर के ग्राम पंचायत जमीनपुर में स्रोत संवर्धन | uttaranchaltimes.com

मुन्ना सिंह चौहान विधायक विकास नगर : जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत स्रोत संवर्धन करते हुए |

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत विकासनगर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जमीनपुर में स्रोत संवर्धन, सतही जलाशय निर्माण एंव पाईप लाईन विस्तार कार्य का भूमि पूजन किया। ग्राम जमीनपुर में 486.97 लाख की लागत से योजना के निर्माण कार्य की शुरूआत की गई।कार्यक्रम के दौरान लगातार हल्की वर्षा होती रही ,जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा।