Saturday, September 14, 2024
HomeUncategorizedहौसले की उड़ान हैं बेटियां, प्रदेश की शान हैं बेटियां।

हौसले की उड़ान हैं बेटियां, प्रदेश की शान हैं बेटियां।

मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पाबो ब्लॉक की रहने वाली बेटी गीतिका नेगी ने राजस्थान कोटा में 67वी जिलास्तरीय अंडर 17 बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीतकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। गीतिका नेगी के पिता प्रकाश सिंह नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक की रहने वाले है। जो वर्तमान में अपने परिवार सहित राजस्थान के कोटा जिले में रहते है। श्रीमती तेज कँवर, सयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कोटा सम्भाग कोटा ने गीतिका नेगी को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया उन्होंने कहा प्रदेश की यह बेटी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते है।मुझे पूरा विश्वास है कि गीतिका नेगी भविष्य में भी इसी प्रकार गौरवान्वित करती रहेंगी। इस अवसर पर बॉक्सिंग कोच महावीर सिंह हाड़ा, देवी सिंह भाटी, प्रकाश सिंह नेगी, सहायक कोचn मुकेश सैनी, ऋषि ठाकुर उपस्थित रहे।

Surveer Pundir (sagar)
Surveer Pundir (sagar)
( 1994-2003) Marketing Consultant (2003-2020) eCommerce Consultant & Coach (2020- onwords) Publisher & Editor -Uttarakhand Business News Network-www.uttaranchaltimes.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular