Saturday, May 18, 2024

कौशल बलम् अभियान

 उत्तराखंड कौशल विकास अभियान “कौशल बलम”  हिंदू संस्कृति के इस महान वाक्य के ऊपर आधारित है | प्राचीन भारत में यह धारणा व्याप्त थी कि अगर हम किसी भी कार्य करने में कुशल हैं तो यह हमारी ताकत है | उत्तराखंड कौशल विकास अभियान के माध्यम से हम प्राचीन भारत की “कौशल बलम” की अवधारणा से राज्य के नौजवानों को जोड़ने का प्रयास कर रहे है | हम उन्हें यह बताना चाहते है कि कोई  काम छोटा या बड़ा नहीं होता और किसी भी काम में कुशलता और दक्षता हासिल करके हम अपने लिए और अपनों के लिए  अपने लिए रोजगार उत्पन्न कर सकते हैं और समाज में एक प्रतिष्ठित स्थान बना सकते हैं तथा अपने आसपास के माहौल को भी गरिमा में बना सकते हैं 

कौशल बलम् अभियान